छात्र क्रेडिट कार्ड
पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी
की पहल पर
शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए छात्र क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है|
योजना के लाभ-
*10 लाख रुपए तक का शैक्षिक ऋण नाम मात्र के ब्याज दर पर|
* पश्चिम बंगाल के निवासी छात्र छात्राएं एवं कक्षा 10 में नामांकित/ उच्च माध्यमिक / पूर्व स्नातक स्नातकोत्तर/ व्यवसायिक / डॉक्टरेट और डॉक्टरेट के बाद किसी भी ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय विद्यालय /मदरसा /महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय /उच्च शैक्षणिक संस्थान से डिप्लोमा कोर्स किए हुए, इस ऋण के योग्य होंगे|
*विविध प्रतियोगी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र गण आईएएस,आईपीएस,डब्ल्यूबीसीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले भी इस ऋण का लाभ उठा सकेंगे|
*यह ऋण कोर्स शुल्क,हॉस्टल शुल्क तथा अन्य शैक्षणिक खर्चों की पूर्ति करता है|
* आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है|
अतिरिक्त जानकारी-
1. केंद्रीय सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक और सार्वजनिक क्षेत्रों से संबंधित है साथ ही साथ निजी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे एवं ऋण उपलब्ध कराएंगे|
2. कोर्स की अवधि के दौरान विद्यार्थी कभी भी इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं|
3. इस योजना के तहत उपलब्ध सभी ऋणों को चुकाने का समय 15 वर्षों का है |
आवेदक और उनके सह - ब्राउज़र से अनुरोध किया जाता है कि वह कैंप में मौजूद रहे:-
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची-
1. आवेदक की रंगीन तस्वीर|
2. सह -आवेदक/ सह -ब्राउज़र (माता-पिता कानूनी अभिभावक) की रंगीन तस्वीर|
3. आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी|
4. आवेदक के हस्ताक्षर|
5. सह - ब्राउज़र /सह - आवेदक के हस्ताक्षर (माता-पिता/ कानूनी अभिभावक)
6. आवेदक के आधार कार्ड की प्रतिलिपि /कक्षा दसवीं के पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि|
7. अभिभावक के निवास प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर की प्रतिलिपि|
8. संस्थान विवरणिका /वर्तमान कोर्स शुल्क के दस्तावेज की प्रासंगिक पृष्ठ की प्रतिलिपि|
9. प्रवेश रसीद की प्रतिलिपि|
10. आवेदक के पैन कार्ड की प्रतिलिपि या पैन कार्ड न होने पर निर्धारित प्रारूप में उपक्रम|
11. अभिभावक/सह - ब्राउज़र के पैन कार्ड की प्रतिलिपि, पैन कार्ड ना होने पर निर्धारित प्रारूप में उपक्रम|
12. आवेदक और सह - ब्राउज़र का बैंक विवरण बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि बैंक का नाम,शाखा,अकाउंट नंबर, आईएफएससी आदि के साथ|
Comments
Post a Comment