' राजनीति ' रील बनाम रियल

प्रकाश झा के निर्देशन में बनी 'राजनीति'फिल्म भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान रखती है| 2010 में आयी इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ,नसीरुद्दीन शाह आदि अनेक उम्दा कलाकारों ने अपनी बेहतरीन भूमिका और अदाकारी द्वारा भारतीय राजनीति को उजागर किया है |राजनीति को केंद्र में रखकर लिखी गई यह फिल्म,भारतीय राजनीति के वीभत्स रूप को सामने लाती है| इस फिल्म में भारत की कई पार्टियों और उनकी विचारधाराओं को उनके असल स्वरूप में प्रस्तुत करने का सराहनीय कार्य किया गया है जनता के हमदर्द बने राजनेताओं का पर्दाफाश करने की भी हर मुमकिन कोशिश की गई है| बेपर्दा किया गया है उन सभी असामाजिक तत्वों को जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं|

इस फिल्म को देखने के बाद हम यह समझ जाते हैं कि,भारतीय राजनीति की तुलना आखिर कीचड़ से क्यों की जाती है और इस कीचड़ में कितने कमल खिले हैं यह भी हमें साफ-साफ दिखाई पड़ने लगता है |लेकिन ऐसा नहीं है कि इस फिल्म में केवल और केवल राजनीति के नकारात्मक स्वरूप को हीं दर्शाया गया है अपितु तो इसमें आदर्श राजनीति के भी रूप को उजागर करने का प्रयास किया गया है|

 निष्कर्ष रूप में हम बस इतना ही कह सकते हैं कि यह एक बेहतरीन कथानक वाली यथार्थवादी फिल्म है,  जो सामाजिक मुद्दों और भारतीय राजनीति को केंद्र में रखकर बनी है|

Comments

Popular posts from this blog

अनुवादक के गुण

तुलसी की कवितावली

वेद से बौद्ध तक